बॉलीवुड में यूं तो हम सभी ने कई बढ़िया कहानियां देखी हैं लेकिन जब भी सैफ अली खान अपनी किसी फिल्म के साथ आते हैं तो आपका फुल मस्ती करना पक्का है. इस बार सैफ अपनी फिल्म जवानी जानेमन के साथ आए हैं, जो एक फ्रेश और बढ़िया कहानी है साथ ही आपका एंटरटेनमेंट भी करती है.
धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट